कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के सातवें सीजन का आज आगाज होने वाला है. इस बार भी शो को सुपरस्टार सलमान खान होस्ट करेंगे. बिग बॉस के घर में 14 जानी-मानी हस्तियों भाग लेंगी. ये शो 104 दिनों तक चलेगा.
'बिग बॉस 7' को प्राइमटाइम स्लॉट रात 9 बजे से 10 बजे तक दिखाया जाएगा. इस रिएलिटी शो के प्रोमो में सलमान खान को बतौर एंजल और डेविल, डबल रोल में दिखाया गया है. ये प्रोमो इस सीजन की स्वर्ग और नरक की थीम को रिफ्लेक्ट कर रहा है. सलमान ने 'बिग बॉस 7' को 'स्वर्ग का आओ और नरक की आओ' का नाम दिया है.
कलर्स की वीकेंड प्रोग्रामिंग हेड मनीषा शर्मा ने बताया कि इस बार शो में सलमान फरिश्ते और शैतान के दो अवतार में दिखेंगे. वह घर के सदस्यों को जन्नत और जहन्नुम का अहसास कराते हुए उनके व्यवहार के अनुसार पुरस्कृत और दंडित करेंगे.
गौरतलब है कि 'बिग बॉस' मशहूर इंटरनेशनल रिऐलिटी शो 'बिग ब्रदर' का भारतीय वर्जन है. इसमें कुछ सेलेब्रिटीज हिस्सा लेते हैं, जो सीमित सुविधाओं के साथ और 24/7 कैमरे में कैद रहकर एक घर में साथ रहते हैं.
Posted by , Published at 21.48


Tidak ada komentar:
Posting Komentar