बिहार में नीतीश सरकार के एक मंत्री ने गुरुवार को विवादास्पद बयान देकर राजनीति में नई बहस छेड़ दी है। बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री भीम सिंह ने गुरुवार को कहा कि जवान शहीद होने के लिए ही होते हैं। पटना में गुरुवार को सिंह ने पत्रकारों से कहा, "जवान शहीद होने के लिए ही होते हैं। लोग सेना और पुलिस में नौकरी क्यों लेते हैं? शहादत के लिए ही लोग सेना में शामिल होते हैं।"
गौरतलब है कि बुधवार को जब शहीद जवानों के शव पटना हवाई अड्डे पर उतारे गए, तब वहां सरकार का कोई भी मंत्री मौजूद नहीं था। जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के पांच जवानों में से चार जवानों के शव विमान से बिहार की राजधानी पटना भेजे गए थे।
बिहार सरकार ने हालांकि शहीदों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा सहित राजकीय सम्मान के साथ शहीदों का अंतिम संस्कार किया।
Posted by , Published at 02.29

Tidak ada komentar:
Posting Komentar