युवक ने किया था बलात्कार का प्रयास...
युवक का लिंग और नाक काट मुंह में ठूंस दिए…
शव फेंका थाने के बाहर….
चन्दन सिंह भाटी
बाड़मेर, सरहदी जिले बाड़मेर के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के रानासर कला गाँव में हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. हत्यारों ने युवक की हत्या कर उसका लिंग और नाक काट उसके मुंह में ठूस दिया और शव थाना धोरीमन्ना के बाहर फेंक दिया.
रानासर कला गाँव के एक घर में शनिवार देर रात्रि को राणाराम नामक युवक बलात्कार की नीयत से घुसा. कदमो की आहट से परिजन जाग गए. परिजनों ने उसे पकड़ कर पहले तो जोरदार पिटाई की. फिर उसके अन्तः अंग और नाक काट के उसकी हत्या कर दी. आरोपियों ने दोनों अंग उसके मुंह में डाल कर बोरे में बंद कर रात्रि को ही पुलिस थाना धोरीमन्ना के सामने फेंक कर भाग गए.
पुलिस द्वारा अलसुबह थाना के बाहर बंद बोरा देख उसे खोला तो उसमे युवक का शव मिला. पुलिस उप अधीक्षक गुडा को इसकी सूचना दी गई तो उप अधीक्षक मौके पर थाने पहुँच गए. युवक रानासर कला का ही निवासी था. पुलिस ने शव को अस्पताल ले जा रखा है जहाँ शव का पोस्ट मार्टम किया जाना है. युवक की हत्या की खबर फैलते ही सैंकड़ों लोग थाना के आगे जमा हो गए. रानासर कला की आरोपी पक्ष ने युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करने की अर्जी दी.
Posted by , Published at 06.51
Tidak ada komentar:
Posting Komentar