अभिनेत्री पूनम पांडे की फिल्म 'नशा' इस महीने रिलीज होने वाली है, लेकिन उससे पहले वे एक और विवाद में घिर गई हैं. दरअसल, उनका एक न्यूड फोटो लीक हो गया है. इंटरनेट की दुनिया में इस फोटो ने तूफान खड़ा कर दिया है.
पूनम पांडे के फैन्स माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बार-बार उनकी इस तस्वीर को ट्वीट कर रहे हैं. अब देखना है कि वाकई में यह तस्वीर लीक हुई है या फिल्म 'नशा' की रिलीज को देखते हुए इसे लीक किया गया है.

पूनम पांडे ने बहुत पहले ही ट्विटर पर यह ऐलान कर दिया था कि उनकी फिल्म 'नशा' अब तक की सबसे बोल्ड फिल्म साबित होगी. वैसे फिल्म के पोस्टर देखकर तो उनकी बात सच लगती है.

अमित सक्सेना निर्देशित फिल्म 'नशा' की कहानी कुछ इस तरह है कि एक टीनएज लड़के को एक महिला से प्यार हो जाता है. गौरतलब है कि फिल्म 'जिस्म' में अमित ने जॉन अब्राहम और बिपाशु बसु को भी निर्देशित किया था. यही वजह है कि 'नशा' से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं.
पूनम पांडे के फैन्स माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बार-बार उनकी इस तस्वीर को ट्वीट कर रहे हैं. अब देखना है कि वाकई में यह तस्वीर लीक हुई है या फिल्म 'नशा' की रिलीज को देखते हुए इसे लीक किया गया है.
पूनम पांडे ने बहुत पहले ही ट्विटर पर यह ऐलान कर दिया था कि उनकी फिल्म 'नशा' अब तक की सबसे बोल्ड फिल्म साबित होगी. वैसे फिल्म के पोस्टर देखकर तो उनकी बात सच लगती है.

अमित सक्सेना निर्देशित फिल्म 'नशा' की कहानी कुछ इस तरह है कि एक टीनएज लड़के को एक महिला से प्यार हो जाता है. गौरतलब है कि फिल्म 'जिस्म' में अमित ने जॉन अब्राहम और बिपाशु बसु को भी निर्देशित किया था. यही वजह है कि 'नशा' से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं.
Posted by , Published at 07.09

Tidak ada komentar:
Posting Komentar