मेनरोड पर लग रहे थिगडे़
कब बनेगी माडल रोड
बारिश भी शुरू हो गई और मेन रोड जगह जगह गडडों से सज गई परंतु निर्माण का कहीं अता पता तक नहीं है और नगर पालिका द्वारा मेन रोड में बारिश के गडडों को भरने थेगड़ाकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सीएम की घोषणा को थेगडों में बदलते देखकर नागरिकों में मायूसी है और नागरिक माडल रोड की आस में हैं। लोगों ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे षीघ्र नगर को माडल रोड की सौगात दें।भाजपा को एनएच की चिंता
नगर के मुख्य मार्ग में निरंजन चौक से प्रेस बरमान चौराहे तक मार्ग में दोनों ओर बड़े-बड़े गड्डे हो गये हैं। जिनको भरने का काम पहले रोरा पथरा डालकर किया गया व चचरी तक डाली और अब डामल रोड पर सीमेंट के पेंच भरे जा रहे हैं। मुख्य मार्ग के बडे़-बडे़ गड्ढों से आमजन हलाकान हैं। पिछले वर्ष पेंचवर्क का आधा अधूरा कार्य किया गया था। शहर भाजपा के पदाधिकारी एनएच की चिंता तो करते हैं लेकिन वह नगर के मुख्य मार्ग के लिये उनके पास वक्त नहीं है।कांग्रेस चुप, पार्षद मौन ?
चुनाव सिर पर हैं और बीते नौ बर्षों में कांग्रेस सरकार को घेर नहीं पाई परन्तु इस साल बार बार सरकार को घेरने का दंभ भरने वाली कांग्रेस ऐसे जनहित के मुददों पर लापता है और नगर के कांग्रेसियों को लगता है कि सांप सूंघ गया है जिसके चलते वे चुप हैं। नगर पालिका में कांग्रेसी पार्षद भी इस मुददे पर मौन साधे हैं।
Posted by , Published at 06.39

Tidak ada komentar:
Posting Komentar