खरगोन. मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिवंगत नेता सुभाष यादव का खरगोन के गृहग्राम बोरावां में अंतिम संस्कार हुआ । उनकी अंतिम यात्रा उनके गृहग्राम से नर्मदातट के मगराखेड़ा तट के लिए रवाना की गई।
इसके पहले उनकी पार्थिव देह जीआईटी कॉलेज ग्राउंड में अंतिम दर्शनों के लिए रखी गई, जहां प्रदेश से आए उनके समर्थकों और आमजन ने अंतिम दर्शन किए। यादव के अंतिम संस्कार में कई दिग्गज नेता मौजूद रहे,सभी ने सुभाष यादव को अश्रूपूरित श्रद्धांजलि दी।
बुधवार सुबह दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनका निधन हो गया था।
Posted by , Published at 03.46
Tidak ada komentar:
Posting Komentar