जानकारी के अनुसार पकड़ी गई अभिनेत्री कुछ भोजपुरी फिल्मों में काम भी कर चुकी है। फिलहाल इसके नाम का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने जिन 3 दलालों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक नाम इमत्याज है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने काफी प्लानिंग के साथ इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। बताया गया है कि इन लड़कियों से काफी महंगा सौदा तय किया जाता था।
गौरतलब है कि मीरा टावर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की एक सोसाइटी है। जिस फ्लैट में यह सेक्स रैकेट चल रहा था, वह एक आईएएस का फ्लैट है, जो उसने किराये पर दिया था।
Posted by , Published at 06.56

Tidak ada komentar:
Posting Komentar