गजब! हवा में भी उड़ेगी यह 4 सीटर कार
न्यूयॉर्क/एजेंसी | आज ट्रैफिक जाम से हर कोई परेशान है। इसी से निजात पाने के लिए वैज्ञानिकों ने उड़ने वाली कार तैयार की है। यह कार सड़क पर चलने के साथ हवा में भी उड़ेगी।

इस कार से आप ट्रैफिक में फंसने की बजाय उड़कर ऑफिस या घर आसानी से पहुंच सकते हैं। ट्रैफिक जाम में फंसने पर आपको बस कार का फ्लाइंग बटन दबाना होगा और फिर कार उड़ते हुए चंद मिनटों में आपको मंजिल तक पहुंचा देगी।
फ्लाइंग कार का सपना हकीकत का रूप ले चुका है। अगले 8 से 10 साल के अंदर यह सड़कों पर नजर आएगी। एक अमेरिकी इंजीनियरिंग कंपनी 'टेराफुगिया' ने चार सीटों वाली फ्लाइंग कार 'टीएफ-एक्स' की तस्वीरें जारी की हैं।

मजेदार बात यह है कि फ्लाइंग कार को चलाने के लिए पायलट के लाइसेंस की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। 'न्यू यॉर्क डेली न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, कार की फ्लाइंग रेंज 805 किमी. है।

जब यह कार उड़ान भरेगी तो इसके दो प्रोपेलर मुड़ जाऐंगे और कॉकपिट के पीछे लगे एक इंजन द्वारा इसका प्रोपल्सन संचालित होगा। उड़ान भरने से लेकर चयनित मंजिल तक उतरने तक सब कुछ फ्लाइंग कार द्वारा खुद-ब-खुद संचालित किया जाएगा।

सड़क पर ड्राइविंग के दौरान इलेक्ट्रिक मोटर इसे संचालित करेंगे और उड़ान भरने और जमीन पर उतरने में मदद करेंगे। कार को तैयार करने वाले लोगों का दावा है कि उनकी यह महत्वाकांक्षी कार 8-10 साल के भीतर सड़कों पर नजर आएगी।

वैज्ञानिकों कादावा है कि कार को चलाना बेहद आसान है, इसको महज पांच घंटों में चलाना सीखा जा सकता है। कार को कार्बन फाइबर से तैयार किया गया है। जिससे यह वजन में काफी हल्की होगी।
Posted by , Published at 00.04
Tidak ada komentar:
Posting Komentar