(आइसना)
आल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर्स ऐसोसिएशन
का प्रांतीय सम्मेलन एवं
‘‘राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान समारोह 2013’’
सितंबर में भोपाल में होगा
आल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर्स ऐसोसिएशन म.प्र. आप पत्रकार साथियों को रवीन्द्र भवन भोपाल में सादर आमंत्रित करता है। ‘‘आईसना’’ के प्रान्तीय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह सितम्बर को भोपाल में रवीन्द्र भवन में आयोजित होगा।
... आइसना के प्रांतीय महासचिव विनय जी. डेविड ने बताया कि स्थानीय रविन्द्र भवन में होने वाले इस कार्यक्रम में देश के ख्यातिनाम पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। इस प्रादेशिक कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, संस्कृति एवं जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा सहित गणमान्य नागरिक को आमंत्रित किया गया है।
आइसना का यह सम्मेलन दो सत्रों में होगा। प्रथम सत्र में कार्यक्रम के उद्घाटन के पश्चात पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर चिंतन के साथ-साथ पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष की भावी रणनीति तय की जाएगी।
जबकि द्वितीय सत्र में राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय सम्मान एवं विशिष्ट सम्मान प्रदान किए जाएंगे। सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों, तहसील व ब्लाक मुख्यालयों से हजारों की तादाद में पत्रकार साथी हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम संयोजक
(विनय जी. डेविड )
प्रान्तीय महासचिव (आइसना)
989392 21036, 8305703436
Posted by , Published at 04.20

Tidak ada komentar:
Posting Komentar