कुत्ते ने काटी बीवी की नाक, पति ने लिया यूं बदला

कुत्ते ने काटी बीवी की नाक, पति ने लिया यूं बदला


man bite dog as dog bite wife nosetoc news internet channal


नई दिल्ली

एक कुत्ते ने पत्नी की नाक पर काटा और बदले में पति ने भी कुत्ते की नाक काट ली।

यूं तो आपने पत्नी को प्यार करने वाले पतियों के कई किस्से सुने होंगे लेकिन हैरान कर देने वाली यह घटना कुछ दिन पहले स्पेन में घटी।

हफपोस्ट के मुताबिक मेड्रिड की निवासी कैरेन की नाक को एक कुत्ता चबा गया और बदले में उनके पति लैने ने कुत्ते की नाक चबा ली।

कैरेन ने बताया कि वो अपने पति लैने हेनरी के साथ टहल रही थी कि तभी 50 पाउंड के एक भारी भरकम लैब्राडॉर ने उन पर हमला कर दिया।

कैरेन ने बताया कि कुत्ते ने उन पर झपट्टा मार कर पेट और जांघ पर काट लिया। कुत्ते ने उसकी आंखें नोंच ली और नाक को लगभग चबा लिया।

कैरेन ने बताया कि इस हमले में उनके पति पूरे समय उनको बचाने की कोशिश कर रहे थे।

कैरेन ने कहा कि जब लैने ने देखा कि लैब्राडॉर ने उनकी नाक काट ली है तो लैने को गुस्सा आ गया और उन्होंने भी कुत्ते की नाक काट ली। कुत्ते की नाक काटने के बाद लैने ने उसे छोड़ दिया और कुत्ता मिमियाता हुआ भाग निकला। 

Posted by Unknown, Published at 02.47

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >