ऐक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो इन दिनों सेक्स सिंस को लेकर काफी चर्चा में हैं ! दरअसल फ्रीडा ने फिल्म ‘तृष्णा’में अपने को-स्टार रिज़ अहमद के साथ कुछ बेहद उत्तेजक लव मेकिंग सीन्स किए हैं। वहीँ शूटिंग के दौरान उन्हें इन दृश्यों को करने में कोई झिझक महसूस नहीं हुई, लेकिन जब स्क्रीन पर उन्होंने यह सीन देखे तो उन्हें शर्म आ गई। उन्होंने फौरन निर्माता को कहा कि लव मेकिंग सीन्स को काटकर छोटा कर दिया जाए।
फ्रीडा ने यह जिद सिर्फ भारत में रिलीज होने वाली फिल्म के लिए की थी। अब वहीँ एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो के लिए राहत की खबर है कि पहले तो इस मामले की वजह से फिल्म की रिलीज़ लटक गई थी मगर अब फ्रीडा की गुजारिश मान ली गयी है।
सूत्रों के मुताबिक फ्रीडा ने निर्माता से कहा था कि ये सीन भारत में रिलीज होने वाली प्रिंट्स से हटा लिए जाए या इन्हें काट कर छोटा कर दिया जाए।
विदेश में इन दृश्यों को पूरा दिखाए जाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। शायद फ्रीडा चाहती थीं कि भारतीय दर्शकों के सामने उनकी इमेज साफ़ सुथरी बनी रहे इसलिए वो इन सीन्स को हटवाना चाहती थीं ! [एजेंसी]
फ्रीडा ने यह जिद सिर्फ भारत में रिलीज होने वाली फिल्म के लिए की थी। अब वहीँ एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो के लिए राहत की खबर है कि पहले तो इस मामले की वजह से फिल्म की रिलीज़ लटक गई थी मगर अब फ्रीडा की गुजारिश मान ली गयी है।
सूत्रों के मुताबिक फ्रीडा ने निर्माता से कहा था कि ये सीन भारत में रिलीज होने वाली प्रिंट्स से हटा लिए जाए या इन्हें काट कर छोटा कर दिया जाए।
विदेश में इन दृश्यों को पूरा दिखाए जाने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। शायद फ्रीडा चाहती थीं कि भारतीय दर्शकों के सामने उनकी इमेज साफ़ सुथरी बनी रहे इसलिए वो इन सीन्स को हटवाना चाहती थीं ! [एजेंसी]
Posted by , Published at 00.32










Tidak ada komentar:
Posting Komentar