एनएचएआई को जेब में रखे हुए हैं ‘दरबार‘

एनएचएआई को जेब में रखे हुए हैं ‘दरबार‘

सिवनी (पीयूष भार्गव) शराब व्यवसाई रहे दिनेश राय उर्फ मुनमुन से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी भयाक्रांत नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि लखनादौन से सिवनी आते समय सड़क को भेदता एनएचएआई के बोर्ड के पीछे की ओर लगा एक बड़ा सा राय पेट्रोलियम का बोर्ड भी एनएचएआई के अधिकारियों को आते जाते अब तक नहीं दिख पाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनादौन से सिवनी मार्ग पर आने पर नरसिंहपुर की ओर जाने वाले रास्ते में एनएचएआई के मार्ग पर किलोमीटर और आगे का मार्ग बताने वाले साईन बोर्ड के पीछे तरफ राय पेट्रोलियम का एक बड़ा सा बोर्ड लगाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह बोर्ड निश्चित तौर पर राय पेट्रोलियम की आय में बढोत्तरी की गरज से ही लगाया गया है।

इस संबंध में जब समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के ब्यूरो ने एनएचएआई के परियोजना संचालक श्री सिंघई से उनके मोबाईल 9425426644 पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वे नागपुर दौरे पर हैं, अभी वे कोई बात नहीं कर सकते हैं। उनसे जब यह पूछा गया कि वे वापस कब लौटेंगे? उनसे बात कब संभव है? इस पर उन्होने मोबाईल काट दिया।

जब इस बारे में एनएचएआई के अधिकारी दिलीप पुरी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि विज्ञापन अगर कोई करना चाहता है तो वह आवेदन निश्चित तौर पर उनके कार्यालय से होकर ही गुजरेगा, और अब तक उन्होंने इस तरह का कोई आवेदन देखा नहीं है। श्री पुरी ने कहा कि हो सकता है कि यह नरसिंहपुर कार्यालय से मूव हुआ हो।

जब श्री पुरी के संज्ञान में इस बात को लाया गया कि यह एनएचएआई के संकेत बोर्ड के पीछे की ओर लाल रंग से पुता हुआ है तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्हें जानकारी नहीं है, वे स्वयं जाकर स्थल निरीक्षण कर कार्यवाही करेंगे।

इस संबंध में जब नरसिंहपुर में पदस्थ महेंद्र वाणी से उनके मोबाईल 9425180933 पर संपर्क किया गया तो उन्होने भी श्री पुरी की ही तरह इस बात से अनभिज्ञता ही प्रकट की कि इस तरह का कोई आवेदन स्वीकृति के लिए उन्होंने परियाजना संचालक के कार्यालय को भेजा हो। उन्होंने कहा कि उनके कार्यालय से इभी तक इस सड़क के लिए एक भी विज्ञापन हेतु अनुमति प्रदान नहीं की गई है।

उन्होंने कहा कि अभी वे कुछ करने की स्थिति में इसलिए नहीं हैं क्योंकि सड़क का रखरखाव एक साल तक सड़क के ठेकेदार के हाथों में ही है। अगर यह लखनादौन और सिवनी के बीच का मामला है तो सड़क का मैंटीनेंस मां लक्ष्मी यानी मीनाक्षी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

इस अनियमितता के लिए क्या कार्यवाही की जाएगी, के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह तो देखना होगा, क्योंकि इस तरह का यह पहला मामला प्रकाश में आया है। इस पर सड़क के ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस दिया जाकर इस बोर्ड को बलात हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई शिकायत करनी है तो लिखित में करे, मौखिक शिकायतों पर कार्यवाही संभव नहीं है।

वहीं मीनाक्षी कंस्ट्रक्शन कंपनी के सूत्रों ने बताया कि मित्रों में दरबार के नाम से मशहूर दिनेश राय उर्फ मुनमुन ने मीनाक्षी के अनेक वेतनभोगी कर्मचारियों को साध रखा है संभवतः यही कारण है कि एनएचएआई के नियम कायदों को बलाए ताक रखकर यह काम किया गया हो।
Posted by Unknown, Published at 07.02

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >