सीसीटीवी फुटेज में लड़की को अपने रूम ले जाते दिखे श्रीशांत

सीसीटीवी फुटेज में लड़की को अपने रूम ले जाते दिखे श्रीशांत

सीसीटीवी फुटेज में बुकी से गिफ्ट लेते और लड़की को अपने रूम ले जाते दिखे श्रीशांत

रोहन दुआ
toc news internet channal

चंडीगढ़।। पेसर श्रीशांत ने 9 मई को मोहाली में स्पॉट फिक्सिंग के बाद होटेल में जाकर रात भर जमकर मस्ती की थी। होटेल के सीसीटीवी फुटेज से साफ हुआ है कि उस रात श्रीशांत ने सट्टेबाज जीजू से गिफ्ट लिए, लड़कियों के साथ वक्त बिताया और जमकर मस्ती की। श्रीशांत को 9 मई के मैच में स्पॉट फिक्सिंग करने के आरोप में अरेस्ट किया गया है। इस मैच में श्रीशांत को टॉवल एक्सचेंज करके सट्टेबाजों को इशारा करते देखा गया था।

हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को चंडीगढ़ के एक होटेल से एक्सक्लूसिव सीसीटीवी फुटेज मिली है, जिसमें श्रीशांत को सट्टेबाज जीजू से गिफ्ट लेते और लड़कियों से बातचीत करते देखा जा सकता है। यह फुटेज उस होटेल का है, जिसमें मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स टीम रुकी हुई थी। पंजाब पुलिस के मुताबिक इस फुटेज में श्रीशांत और अंकित चव्हान को सट्टेबाज जीजू जनार्दन के साथ देखा जा सकता है। वे लोग गिफ्ट पैकेट एक्सचेंज करते हुए भी देखे जा सकते हैं। फुटेज में यह भी दिखता है कि दोनों खिलाड़ी होटेल के थर्ड फ्लोर पर अपने कमरे के बार देर रात तक लड़कियों के साथ बातचीत कर रहे थे।

होटेल के 6 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक श्रीशांत और अंकित चव्हान की ऐक्टिविटीज़ का पता चलता है। राजस्थान रॉयल्स टीम 8 मई को शाम साढ़े सात बजे होटेल लौटी थी। इसके 2 घंटों बाद ही श्रीशांत, चव्हान और सट्टेबाज जीजू की ऐक्टिविटीज़ शुरू हो गई थी। फुटेज में दिख रहा है कि रात सवा दस बजे चव्हान और जीजू ने श्रीशांत के कमरे का दरवाजा नॉक किया। चव्हान के हाथ में एक गिफ्ट बैग भी दिख रहा है। श्रीशांत ने दरवाजा खोला। 10 मिनट बाद काले कपड़े पहने हुए एक लड़की वहां आई। कुछ देर बाद 2 और लोग यहां पर आए। अब तक यह लड़की श्रीशांत के कमरे के बाहर ही खड़ी थी।

रात 10.55 हजे चव्हान, श्रीशांत और वह लड़की होटेल से चले गए। चार घंटों बाद श्रीशांत को ब्लैंक ऐंड वाइट ड्रेस पहने हुए एक दूसरी लड़की के साथ देखा गया। वक्त हो रहा था रात के 2 बजकर 19 मिनट। श्रीशांत उस लड़की को लेकर अपने रूम में जाते दिखे। चव्हान भी उनके पीछे चल रहा था। इसके करीब पौने दो घंटे बाद श्रीशांत 3 बजकर 55 मिनट पर रूम से अकेला बाहर निकल आया।

sabhar - टाइम्स न्यूज नेटवर्क 
Posted by Unknown, Published at 04.40

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >