
नई दिल्ली. आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले में बॉलीवुड स्टार्स क्रिकेटर्स के साथ राजनितिक लोगों के नाम जुड़ने की आशंका को मजबूत करते हुए पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने कहा है कि इसमें कई मंत्री भी शामिल हैं। वहीँ अमर सिंह के मुताबिक अगर सही से जांच की जाए तो कई मंत्रियों के नाम उजागर होंगे। उन्होंने फिक्सिंग में क्रिकेटरों और फिल्मों सितारों के शामिल होने की वजह भी बताई। बकौल अमर सिंह आईपीएल नंगी दौलत है,जिसे कोई नहीं छोड़ना चाहता।
उन्होंने कहा कि स्पॉट फिक्सिंग के केस में सिर्फ क्रिकटरों और बॉलीवुड सितारों को ही क्यों पकड़ा जा रहा है? वह कई मंत्रियों को जानते हैं जो मैच फिक्सिंग में शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह नंगी औरत को कोई नहीं छोड़ना चाहता उसी तरह नंगी दौलत को भी कोई क्यों छोड़ेगा?आईपीएल में बिना मेहनत के पड़ी हुई दौलत मिल रही है। ऎसी नंगी दौलत को बहुत कम लोग ही छोड़ पाते !
Posted by Unknown, Published at 04.02
Tidak ada komentar:
Posting Komentar