
शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने हल्द्वानी में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनका मकसद समाज व देश की सेवा के लिए जीना और मरना है. कोई दल नहीं बनाएंगे न चुनाव लड़ेंगे और न किसी को समर्थन देंगे. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद पैसा व पॉवर की ललक से गुंडे, भ्रष्ट एवं व्याभिचारियों को टिकट बांटे जा रहे है. इसीलिए आज संसद में 163 दागी बैठे हैं. लोकशाही के पवित्र मंदिर में ऐसे लोगों का घुसना शुभ नहीं. इन्हें बाहर खदेड़ने के लिए हमें जागना होगा. आगामी चुनावों में वोट के जरिए सबक सिखाने के लिए पब्लिक को मन बनाना ही होगा. बोले, गलती हमारी भी है भ्रष्ट व गुंडे हम पर दलों ने थोपे और हमने जिताकर उन्हें संसद तक भेज दिया.
Posted by , Published at 04.53
Tidak ada komentar:
Posting Komentar