देहरादून. यहां एक पूर्व सांसद की बेटी ने शराब के नशे में खूब हंगामा किया। मेरठ-हापुड़ लोस क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी हाजी शाहिद अखलाक की बेटी सना ने शुक्रवार जुमे के दिन अपनी सहेलियों के साथ जमकर शराब पी और शराब के नशे में अपनी कार से दो लड़कों की स्कूटर को ठोंक दिया। बाद में उसने अपनी सहेलियों के साथ थाने में भी जम कर हंगामा किया। सना के साथ नशे में धुत्त तीन अन्य लड़कियां भी थीं जो देहरादून के ही किसी बड़े नेता की बेटियां बताई जा रही हैं।
पुलिस ने सभी लड़कियों की मेडिकल जांच कराई। सभी में जांच रिपोर्ट के मुताबिक अल्कोहल की मात्रा सीमा से अधिक पाई गई। पुलिस ने सबके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। देर शाम लड़कियों को जमानत पर छोड़ा गया। ये सभी दून के निजी विश्वविद्यालय में पढ़ती हैं।
Posted by , Published at 07.24

Tidak ada komentar:
Posting Komentar