महाराष्ट्र प्रांत में बीड के बुडरूक गांव में सात वर्षीय एक मासूम के साथ 70 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बलात्कार किया।
पुलिस सब इंस्पेक्टर आरडी पंचाल ने बताया कि यह घटना कल उस समय हुयी जब धरूर तहसील में लड़की अपने घर के बाहर खेल रही थी। आरोपी दामोधर हिमताजी डोंगरे ने प्रलोभन देकर उसे नजदीक के एक खेत में ले गया और उसके साथ यौनाचार किया।
पुलिस ने बताया कि लड़की के चाचा ने आरोपी को खेत में अपराध करते हुए पकड़ लिया। पीड़ित की दादी के शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
Posted by , Published at 03.54

Tidak ada komentar:
Posting Komentar