इंदौर [राजेश राय ] इंदौर एक ऐसा शहर जिसे प्रदेश की आर्थिक राजधानी का दर्जा हासिल है, यहां होने वाली पार्टीयो के चर्चे भी प्रदेश में होते है, ऐसी ही एक पार्टी में आज हम आप को लिए चलते है औऱ दिखाते है कि कैसे मर्यादाओ का खुला नंगा नाच होता है, वाइट कॉलर परिवार के नौजवान कैसे किचड़ में दारू पीकर लौट पॉट होते नजर आ रहे है। अपने दामन पर अपने ही हाथों से कीचड के दाग लगाना उनके लिए एक फैशन है। इंदौर के ग्रांड ओमनी रेसिडेंसी गार्डन, जिसे शायद कान्हा गार्डन भी कहते है.. रेडिसन होटल के पास..बीयर, दारु औऱ सिगरेट सहित अन्य नशे में सराबोर यह नोजवान मस्त है, कीचड में नाहना मानो एक फैशन ही बन गया.. इस रंगिन पार्टी में शायद ही ऐसा कोई था जिसने नशे का इस्तेमाल ना किया हो... तस्वीरे खुद ब खुद बयान कर रही है, इनकी मौज मस्ती की दास्तान... तन से कपड़ा भले ही छुट गया, लेकिन हाथो से बियर का गिलास नहीं छुटा... इनकी इस करतूत को जब कैमरे में कैद किया गया तो यह मौजूद कुछ सुखदार नशे में अपना आपा खौ बैठे और खुद की पहचान बताते हुए मीड़िया से मारपीट करने पर आमादा हो गए। पुलिस को भी मामले की सुचना दी गई, शायद खाकी धारियो ने भी इसे औपचारिकता में उड़ा दिया।
क्या यही है हमारी संस्कृति... ऐसी संवेधनशील जगहो पर नशे में हो रही यह मस्ती क्या किसी बड़ी घटना को अंजाम नही दे सकती.. क्या यही मौज और मस्ती के सही तरीके है.. यह वह सवाल है जो समाज और प्रशासन के सामने खड़े है.. क्योकि गैग रैप और रैप की घटनो ने पूरे देश और प्रदेश को हिला कर रख दिया है, दूसरी और ऐसी पार्टीयो में नशा करने के बाद क्या यह मुमकिन नही कि ऐसी कोई बड़ी अनहोनी को यहां भी अंजाम दिया जा सके... लेकिन शायद हमरे प्रशासन को साप निकलने के बाद ही लाठी पीटने की आदत पड़ चुकी है।
Posted by , Published at 04.03
Tidak ada komentar:
Posting Komentar