बालकोनगर डी.पी.एस. में आयोजित संगीत संध्या में झूम उठे श्रोता

बालकोनगर डी.पी.एस. में आयोजित संगीत संध्या में झूम उठे श्रोता


श्रीमती मोनिशा गुप्ता ने किया नर्सरी एवं प्रेप वाटिका का उद्घाटन
                                              toc news internet channal
098932 21036

बालकोनगर, 2 अप्रैल। युवाओं के मध्य भारतीय शास्त्रीय संगीत व संस्कृति के उत्थान के लिए स्थापित संस्था ‘स्पिक मैके’ के तत्वावधान में बालकोनगर दिल्ली पब्लिक स्कूल ने विद्यालय परिसर में संगीत संध्या आयोजित की। देश के प्रसिद्ध बांसुरी वादक पंडित चेतन जोशी और सितार वादक पंडित असीम चौधरी ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। प्रसिद्ध तबला गुरू एवं बालकोनगर डी.पी.एस. के संगीत शिक्षक पंडित मोरध्वज वैष्णव ने पंडित जोशी और पंडित चौधरी के साथ संगत की। इस अवसर पर बालकोनगर डीपीएस के नृत्य शिक्षक श्री रंजीत नायक एवं श्री दीप नारायण घोष ने अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। लगभग पांच सौ श्रोताओं ने भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य का लुत्फ उठाया।


‘स्पिक मैके’ एवं बालको महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मोनिशा गुप्ता एवं बालकोनगर डी.पी.एस. के प्राचार्य श्री राम सिंह ने कलाकारों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। श्री सिंह ने अपने स्वागत भाषण में संगीत की महत्ता पर प्रकाश डाला और आमंत्रित कलाकारों का श्रोताओं से परिचय कराया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कोरबा के अतिरिक्त न्यायाधीश श्री सी.के. अजगले ने आयोजन की दिल खोलकर प्रशंसा की। श्रीमती गुप्ता ने पंडित जोशी, पंडित चौधरी, पंडित वैष्णव, श्री नायक और श्री घोष को उत्कृष्ट प्रस्तुति की बधाई दी। उन्होंने बेहतरीन आयोजन के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल को साधुवाद दिया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट लीगल अथारिटी के सचिव श्री एस के श्रीवास विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन कक्षा बारहवीं के छात्र शेखर शर्मा एवं बीना ने किया।

Posted by Unknown, Published at 02.09

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >