Present by :
toc news internet channal
भोपाल। जनसंवेदना (मानव सेवा में समर्पित संस्था) 21 अप्रैल 2013 को स्थापना दिवस के एक सादे कार्यक्रम में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नौ विभूतियों को समाज सेवी सम्मान से सम्मानित किया उनमें सर्व उमेश दीक्षित, मोहम्मद सलीम, नसीर खान, सुश्री नीलम धन्ना, दिनेश शर्मा, घनश्याम शर्मा, सुयश कुलक्षेष्ठ, श्रीमती नीता सिंह, श्रीमती रचना पुरोहित को उज्जैन से पधारे मुख्य अतिथि डां सुमन भाई मानस भूषण, म.प्र. जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डां अजय शंकर मेहता, अधिवक्ता टीकाराम यादव, मनोज प्रधान चेयरमेन ऑफ शीतल समूह, वरिष्ठ पत्रकार राकेश दुबे एवं संस्थापकध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने शाल, श्री फल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बडी़ संख्या में जनसंवेदना परिवार के लोग मौजूद थे। ”समाज सेवा एवं वर्तमान परिदृष्य“ विषय पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। जनसंवेदना अध्यक्ष राधेश्यम अग्रवाल ने बताया कि संस्था भवन के समाकक्ष में गरीबी रेखा से जी रहे परिवार के छात्र छात्राओं को कौचिंग निशुल्क दिये जाने का निर्णय लिया गया है।
Posted by Unknown, Published at 00.15
Tidak ada komentar:
Posting Komentar