छतरपुर ..जिला पुलिस अधीक्षक छतरपुर के थाना बमीठा के ग्राम काबर मे दिनांक 02.02.2013 को कोमल घोषी पिता कल्याण घोषी उम्र 45 वर्ष निवासी काबर थाना बमीठा ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि इसकी बहिन कस्तूरा बाई घोषी उम्र 40 वर्ष निवासी काबर जो इसके घर पर रहती थी, इसके हाथ की उगली मे फोडा था जब कोमल का पुरोहित बाला प्रसाद शुक्ला निवासी पथरगुवा ने महिला कस्तूरा बाई को दबाई कराने के बहाने घर बुलाया था ।
वहा पर उसकी बहिन कस्तूरा बाई एवं अपनी लडकी भारती को साथ लेकर ग्राम पथरगुवा पहुची। जहा रात्रि मे बाला प्रसाद अपने खेत पर कस्तूरा बाई को ले जाकर बलात्कार किया। आरोपी बाला प्रसाद शर्मा कस्तूरा बाई को दूसरे दिन छतरपुर ले गया तथा 40 हजार रूपये के साथ कस्तूरा बाई को आरोपी विमलेष सिंह यादव पिता सुकर्ती यादव उम्र 29 वर्ष निवासी पिपरा के हवाले कर दिया। विमलेष ने कस्तूरा बाई के साथ अनैतिक संभोग करता रहा इसके अलावा उसका भाई पप्पू यादव और वीरेन्द्र यादव भी अनैतिक संभोग करते रहे और महिला के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर उसे अपने चंगुल मे रखे रहे। महिला ने बताया कि करीब एक माह पूर्व आरोपी बाला प्रसाद का लडका देवेन्द्र शुक्ला ने भी उसके साथ संभोग किया। ये सभी आरोपी उसे अपनी निगरानी मे रखते थे। जिससे वह निकल नही पा रही थी। दिनांक 31.03.2013 को कस्तूरा बाई अपने भाई गौरिषंकर के साथ थाना आकर रिपोर्ट किया तो पुलिस ने थाने मे अपराध की कायमी कर विवेचना मे लिया गया। जिसमे आरोपी बाला प्रसाद निवासी पथरगुवा, विमलेष सिंह यादव निवासी पिपरा, पप्पू यादव निवासी पिपरा को आज दिनांक 1.04.2013 को गिरफ्तार किया गया। शेष आरोपियो को पकडने का प्रयास जारी है।
Posted by , Published at 02.23
Tidak ada komentar:
Posting Komentar