मध्य प्रदेश के एक मंत्री रहे विजय शाह की अश्लील भाषण की बानगी का परिणाम अभी पूरा नहीं हुआ था की मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के एक और मंत्री अजय विश्नोई ने अपने दलालों के माध्यम से रक नयी मांग अधिकारियों के सामने रख डाली है,यदि ट्रांसफर रुकवाना है या पोस्टिंग करानी है तो अपनी बीवी को हमारे पास भेजो.भाजपा का चाल चरित्र और चेहरा देख कर पूरा प्रदेश हतप्रभ है.वक्फ बोर्ड के पूर्व सीईओ सैय्यद मुजाहिर हुसैन ज़ैदी ने व्यवहार न्यायाधीश वर्ग की अदालत में एक परिवाद दायर किया है,गौर तलब है की श्री ज़ैदी का तबादला भी बाहर कर दिया गया था जिसपर उन्होंने स्थगन ले लिया है.ज़ैदी ने विश्नोई की इस मांग की जानकारी वरिष्ट भाजपा नेताओं को भी दी है.
Posted by , Published at 05.18

Tidak ada komentar:
Posting Komentar