राजगढ़ // प्रेम वर्मा
राजगढ़. जिले की पचोर थाना पुलिस ने कल रात पचोर -नरसिंहगढ़ मार्ग पर पीपल्या रसोडा ग्राम के समीप अवैध मदिरा से भरा एक वाहन को जप्त कर पचास हजार रूपए मूल्य की 25 देषी मदिरा और 10 बीयर की पेटियॉं जप्त की है पुलिस ने इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफतार किया है।पुलिस के अनुसार यह टेम्पो ट्ेक्स वाहन ग्राम गुलखेड़ी से ग्राम दूधी की ओर अवैध मदिरा लेकर जा रहा था । पचोर -नरसिंहगढ़ मार्ग पर रात्री में पुलिस ने वाहन को रोककर तलाषी ली तो वाहन से 25 पेटी देषी मदिरा और 10 पेटी बीयर की जप्त की । पुलिस ने आरोपी राजेष वर्मा और रायसिंह वर्मा निवासी ग्राम कुदाली नरसिंहगढ़ को गिरफतार कर आबकारी अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।
Posted by , Published at 04.01
Tidak ada komentar:
Posting Komentar