कलैक्टर जिला पंचायत अध्यक्ष की ससुराल सेलगांव पहुंचे

कलैक्टर जिला पंचायत अध्यक्ष की ससुराल सेलगांव पहुंचे


रोंढ़ा के ओला पीडि़त किसानो के दर्द से निकला कलैक्टर के प्रति गुबार 

बैतूल// रामकिशोर पंवार

 ताप्तीचंल में बसे आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले के नवागत कलैक्टर राजेश कुमार मिश्रा के जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लता राजू महस्की के संग उनकी ससुराल सेलगांव में पहुंचने पर ओला प्रभावित ग्राम रोंढ़ा के ओलावृष्टि से सर्वाधिक प्रभावित किसानो ने अपना आक्रोष व्यक्त किया है। किसानो का आरोप है कि कलैक्टर किसी पार्टी या व्यक्ति का नहीं होता है। बैतूल जिले में जबसे से सबसे अधिक ओलावृष्टि से प्रभावित ग्राम रोंढ़ा की उपेक्षा करके सभी अधिकारी - कर्मचारी सत्तापक्ष की चाटुकारिता में लगे हुए है। सर्वे में भी भेदभाव किया जा रहा है। अभी तक पटवारी द्वारा ऐसा किया जाता था लेकिन बैतूल जिले के कलैक्टर का इस तरह भेदभाव करना एवं सत्तापक्ष के प्रभाव मे आकर रोंढ़ा ग्राम से कम प्रभावित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लता राजू महस्की की ससुराल सेलगांव में पहुंचना दुखद घटना है। ओलावृष्टि को लेकर प्रभावित किसानो के सर्वे को लेकर हो रहे पक्षपात पूर्ण रवैए पर कांग्रेस के पूर्व विधायक विनोद कुमार डागा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लता राजू महस्की के बीच जमकर बहस हो गई। श्री डागा से हुई बहस के ठीक दुसरे दिन जिला कलैक्टर का जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति महस्की की ससुराल पहुंचना किसानो में जिला प्रशासन के प्रति जन आक्रोष को भड़काने का काम कर गया।
Posted by Unknown, Published at 04.31

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >