राजगढ़ // प्रेम वर्मा
राजगढ़ जिले की जीरापुर तहसील के ग्राम खारपा में आज सुबह ओला प्रभावित एक किसान ने अपने खेत पर कुएं में लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस सूत्रों के अनुसार खारपा ग्राम के किसान गोवर्धनलाल राठौर ;55 द्ध की ओला वृष्टि से फसल को नुकसान हुआ था जिसमें उसकी 3 बीघा की फसल नष्ट हो गई थी । उसके नाम एक लाख रूपए का बैंक का भी कर्ज था इससे परेषान होकर किसान ने आज मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान के जीरापुर तहसील के ओला प्रभावित दौरे के एक घ्ंाटा पूर्व अपने खेत पर कुएं में लटक कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Posted by , Published at 06.15
Tidak ada komentar:
Posting Komentar