तहसील प्रमुख// राजीव ऋ षि कुमार जैन
(गाडरवारा // टाइम्स ऑफ क्राइम) ब्यूरो प्रमुख से संपर्क:- 9926650850
गाडरवारा तहसील में स्थित एक मात्र सिविल हास्पिटल जो कि आज की स्थिति में खुद बिमारियों में घिरा हुआ है जो एक दो बिमारियों नहीं बल्कि हर क्षेत्र की बिमारियों से ग्रहस्थ है। जहॉ साफ सफाई से लेकर विद्युत व्यवस्था तक सुचारू रूप से उपलब्ध दिखाई नहीं पड़ रही है। जहॉ डाक्टरों का समय के बाद आना और और समय के पहले चले जाना और पूरे समय की वेतन प्राप्त करना बड़ी विडम्बना बनी हुई है। हास्पिटल को प्रापत रेडक्रास मेडीकल जो की 24 घंटे सेवा में उपलब्ध का बोर्ड लगा कर उद्घाटन हुई थी वह आजकल खुद अपने उद्धेश्यों को क्रास करते हुए चल रही है। और अधिकांश समय ताला लगा हुआ रहता है इसी ताला श्रृंखला में सोनोग्राफी सेंटर भी समाहित है जनरेटर रखे रखे सड़ चुका है और समाजसेवियों द्वारा दान की गई कुर्सीयों की दशा भी देयनीय हो गयी है जिसकी देखभाल एवं रखरखाव न करने के कारण हुई है, विधायक निधि से प्राप्त एम्बूलेंस का उपयोग मरीजों के लिए कम सरकारी एलांउसमेंट तथा दवाईयों एवं सामानों को ढोने में किया जा रहा है, और चूंकि गाडरवारा तहसील है और सभी क्षेत्रों में सक्रिय है इसी कारण यहॉ की जनसंख्या में आये दिन वृद्धि हो रही है जिस कारण दुर्घटना में भी तेजी से असर पड़ रहा है। इसी कारण सिविल हास्पिटल आजकल रिफर करने का सेंटर भी बनता जा रहा है। और इससे बड़ी विडम्बना यह है कि इस हास्पिटल की शुद लेनेेेेे के लिए कोई भी अधिकारी को फुर्सत भी नहीं है और इस पर सम्पूर्ण शासन प्रशासन मौन बना हुआ बैठा है।
Posted by , Published at 06.40
Tidak ada komentar:
Posting Komentar