
बुरा न मानो होली है...
भोपाल (हो.नि.)। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता की सहमति से पुलिस महानिदेशक नंदन दुबे ने मध्यप्रदेश में ''च्वाइस चोरी'' करने के निर्णय को सकारात्मक बताते हुये प्रपत्र जारी कर दिया है।
''च्वाइस चोरी'' के बारे में महानिदेशक के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया है कि इससे मध्यप्रदेश के अपराधों में कमी आयेगी, इससे हितग्राही वही वस्तु चुराएगा जिसकी उसे आवश्यकता होगी।
प्रत्येक नागरिक को अपनी आवश्यकतानुसार चोरी की छूट रहेगी - आपको यदि कम्प्यूटर की आवश्यकता है, मोबाईल की आवश्यकता है - जहां एक से अधिक दिखाई दें तो आप सहर्ष घर ले जा सकते हैं।
यदि बिना आवश्यकता के कोई चोरी करता है तो उसको ''मुस्कान'' सजा से गुजरना पड़ेगा।
''मुस्कान'' सजा केवल वर्ष में बसंत ऋतु तथा रंगपर्व पर ही घोषित की जायेगी। यदि अपराधी चाहें तो स्थानीय आधार पर अपील कर सकेंगे।
(म.प्र. समाचार, होली न्यूज)
Posted by , Published at 08.30
Tidak ada komentar:
Posting Komentar