तहसील प्रमुख// संजय सिंह (सीधी// टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रमुख से संपर्क- 88892 89899
चुरहट. नगर परिषद चुरहट के सी.एम.ओ. द्वारा विभागीय निर्माण कार्य वार्ड क्रमांक-6 न्यू बस स्टैण्ड के निर्माण कार्य लगभग 40 लाख रुपये का कराया गया है। जिसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है जिसकी शिकायत की गई है कि उक्त कार्य में सीमेन्ट छड़ नाम मात्र के लगाए गए है किन्तु सी.एम.ओ. द्वारा कार्य का निरीक्षण नहीं किया गया बल्कि उक्त निर्माण कार्य कमीश की भेंट चढ़ गया। यदि प्रशासन इसकी जांच नहीं करता है तो शासकीय राशि का दुरपयोग होगा रहेगा और सी.एम.ओ. द्वारा मनमानी ढंग से शासकीय राशि का गमन होता रहेगा। जिसकी जॉच मुख्य अभियंता रीवा से तत्काल कराई जाय नहीं तो कमीशन का खेल इसी प्रकार चलता रहेगा।
मनाया गया उपभोक्ता दिवस
उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में रामजी लाल ताम्रकार मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में मनाया गया। जिसमें पुलिस प्रशासन के अधिकारी आर.के.पाण्डेय और एस.पी.पाण्डेय, ए.एस.आई.जे. पी.पाण्डेय और बहुत से गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिसमें नशा मुक्ति से दूर रहने की बात कही गयी और अध्यक्ष द्वारा उपभोक्ताओं को यह भी बताया गया कि किसी भी प्रकार की सामग्री लेने पर उपभोक्ता पक्का बिल लेवें साथ ही उत्पादन तारीख व समाप्ति तारीख अवश्य देखे, यदि खरीदी तारीख के पूर्व की समाप्ति तारीख है तो उस सामग्री की शिकायत तत्काल पुलिस को करें। उपभोक्ताओं से गुजारिश है कोई भी जॉच परख कर ही खरीदें।

Posted by , Published at 06.58
Tidak ada komentar:
Posting Komentar