अवैध संबन्धो के चलते हुये पिता ने की पुत्री की हत्या

अवैध संबन्धो के चलते हुये पिता ने की पुत्री की हत्या


toc news internet channal


गढीमलहरा. थाना गढीमलहरा के ग्राम चिदुंर्की के फरियादी गुलाब सिंह पिता बाबूलाल राजपूत ने थाने पर आकर रिपोर्ट की जिसमे फरियादी के चिदुंर्की वाले बडखेरा हार मे गढीमलहरा के हरिषंकर प्रजापति मजदूरी मे ईटो की छपाई करता था। वह अपने तीन बच्चो के साथ खेत पर ही रहता था। दिनांक 27.03.2013 को सुबह करीब 6.00 बजे से 06.30 बजे के बीच वह अपने खेत पर गया तो खेत मे हरिषंकर प्रजापति की पुत्री कु0 गायत्री प्रजापति मृत हालत मे मिली। उसके गले मे गंभीर घाव थे।

जबकि हरिषंकर ने बताया कि बीतिरात करीब 2.00 या 2.30 बजे कोई अज्ञात लोग हत्या कर दिये है, बाद रिपोर्ट पर थाने मे अपराध की कायमी कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना मे पाया गया कि इसकी स्वयं की पत्नि की मृत्यु हो जाने पर हरिषंकर ने अपनी बुआ के लडके महेन्द्र प्रजापति की पत्नि पूजा से अवैध संबन्ध स्थापित कर अपने साथ रखने पर बाद महेन्द्र द्वारा अपनी पत्नि पूजा को घर वापिस ले जाने पर उसे पूजा को पाने के लिए रास्ते का कांटा साफ करने के लिए अपनी बच्ची की स्वयं हत्या कर महेन्द्र को फॅसाने की नियत से स्वयं द्वारा अपनी पुत्री की कुल्हाडी से हत्या कर दी गयी। हत्या का दोषी आरोपी हरिषंकर प्रजापति के मेमोरंडम पर घटना मे प्रयुक्त कुल्हाडी को बरामद कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेष किया गया है।




Posted by Unknown, Published at 04.34

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >