इस पार्लर में हैं न्यूड हेयर ड्रेसर

इस पार्लर में हैं न्यूड हेयर ड्रेसर


ऑस्ट्रेलिया- कुछ लोग संडे का दिन अपने निजी कामों के लिये रखते है और आराम से करना भी चाहते है तभी कुछ लोग अपने आप को सवांरने की बात भी सोच लेते है और पहुंच जाते है पार्लर हेयर कट, शेविंग आदि कामों के लिये कि जब वह दुसरे दिन अपने ऑफिस जायें तो एक दम स्र्माट लगें और लोग आपकी तारीफ किये बिना रह ही नहीं पाये तो कितना अच्छा लगता है न। 

इस पार्लर में हैं न्यूड हेयर ड्रेसर                                                   यही नहीं सही शेप में कटे हुए बाल आपको देते हैं एक खास लुक और दिलाते है आपको ठंडा एहसास। जब आप सैलून पर आप अखबार पढते हुए अपनी बारी का इंतजार करते हैं और उसके यहां लगे रेडियो पर चल रहे होते हैं कुछ ऎसे गाने जिन्हें आप भुला नहीं सकते है लेकिन वहां पर सुनना बडा अच्छा भी लगता हैं। दूसरी तरफ मैन सैलून में लगी एक्ट्रेस की तस्वीरें आपको एक बार उनकों देखने को मजबूर कर देती हैं और वहां लगी रेट लिस्ट भी आपको यह बताती है कि बाल कटवाने के इतने पैसे हैं और शेविंग करवानी है, तो इतनी फीस देनी होगी।

हेयर कट करने वाला इस बीच आपको अपनी बातों में उलझाने में लगा रहता है, कहीं आप भाग न जाएं और दिलासा देता रहता है कि बस अब आपकी ही बारी है। इससे ज्यादा आप समझ गए होंगे ऎसा ही नजारा होता है और हेयर सैलून के बारे में हमारी इतनी ही कल्पना होती है। लेकिन हमारी कल्पनाओं से परे ऑस्ट्रेलिया में ऎसा सैलून है, जहां आप बाल कटवाएंगे और आपके बाल काटेगी टॉपलेस हेयर ड्रेसर्स हैरानी हुई न जी हां एक दम सच है यह बात लेकिन आप लोग चिंता न कीजिये हमारे यहां अभी ऎसा सालों तक इस तरह का सैलून तो खुलने की उम्मीद नहीं है।
Posted by Unknown, Published at 06.16

Tidak ada komentar:

Posting Komentar

Copyright © THE TIMES OF CRIME >