प्रकाशनार्थ
भोपाल वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन आई.एफ.डब्ल्यू. जे. का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित
भोपाल। एम.पी. वर्किग जर्निलस्ट यूनियन आई.एफ.डब्ल्यू.जे. की भोपाल इकाई का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार आगामी 5 अप्रैल 2013 को नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेगेँ। जिनकी छानबीन 7 अप्रैल 2013 को होगी। नाम वापसी की तिथि 9 अप्रैल 2013 होगी और यदि आवश्यक हुआ तो 14 अप्रैल को विधिवत चुनाव सम्पन्न कराये जावेंगें।
निर्वाचन अधिकारी प्रेम नारायण प्रेमी तथा अवधेश भार्गव ने बताया है कि निर्वाचन कार्यक्रम की सूचना पत्रकार भवन के सूचना पटल पर भी चस्पा कर दी गई है। निर्वाचन अधिकारियों ने यह भी बताया है कि 10 मार्च 2013 तक की सूची के आधार पर ही निर्वाचन संपन्न होंगें।
निर्वाचन अधिकारी
प्रेमनारायण प्रेमी
अवधेश भार्गव
9039727270
Posted by , Published at 07.37

Tidak ada komentar:
Posting Komentar